कोरोना को तो हरा दिया लेकिन डेढ महीने बाद भी दुखता है शरीर, ठीक से नींद भी नहीं आती संक्रमण का कहर
जबलपुर (संतोष जैन) - सदर में रहने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना की पहली लहर के दौरान संक्रमण की जकड़ में आए थे तब से उपचार और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है कोरोना को मात दे चुके हैं लेकिन संक्रमण से घिरने के बाद दो ऐसी बीमारियों ने उन्हें घेर लिया इससे छुटकारा नहीं मिल रहा होगा संक्रमण काल में शुरू हुआ हाथ पैर का दर्द अभी तक बना हुआ है अंदर से कमजोरी महसूस करते हैं बड़ी समस्या यह है कि उनकी नींद पूरी नहीं हो रही है बार-बार नींद खुल जाती है प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना को मात दे चुके कई लोग पहुंच रहे हैं अस्पताल की ओपीडी में कोरोना से स्वस्थ होने के बाद हर उम्र के मरीज कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या लेकर आ रहे हैं
प्रतिदिन छह से आठ पुराने मरीज आ रहे
लापरवाही वृद्धों पर भारी पड़ सकती है्
स्वस्थ होने के बाद भी सामान्य होने में लग रहा समय्
कोरोना ठीक होने के बाद मरीजों में है यह समस्या
हाथ पैर में दर्द कमजोरी लगना
काम में मन ना लगना
स्टेमिना पहले जैसी नहीं
मन खराब रहना
स्वभाव में चिड़चिड़ापन्
पहले जैसा उत्साह नहीं
मानसिक अवसाद