थाना प्रभारी महेश्वर ने दुर्घटना देखी तो अपनी पीसीआर वाहन टेम्पो के पीछे लगा दीया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के महेश्वर मार्ग पर तेज गति से वाहन चलने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं ऐसा ही एक हादसा रविवार दोपहर को हो गया हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग अपने परिवार को लेकर दो पहिया वाहन से महेश्वर की ओर जा रहा था तभी एक टेंपो चालक ने वाहन को टक्कर मार दी टक्कर मारते ही वृद्ध दंपति रोड पर बुरी तरह गिर गए पीछे से महेश्वर थाना प्रभारी पी के मुवेल काकड़दा चौकी से धामनोद होकर महेश्वर जा रहे थे तत्काल उन्होंने दुर्घटना देखी तो खुद वाहन से नीचे उतर कर वृद्ध दंपति को उठाकर एक चाय नाश्ते की होटल में बेठाया इतने में ही टेंपो चालक अपना वाहन आगे की ओर भगा ले गया तो थाना प्रभारी मुवेल ने अपना पीसीआर वाहन टेंपो चालक के पीछे लगा दीया ओर खुद वाहन से उतारकर दंपति को पानी भी पिलाया पीछे से लगी पीसीआर ने वाहन को पकड़कर धामनोद पुलिस स्टेशन पर खड़ा करवा दिया बाद मौके पर दंपत्ति को अधिक चोट नहीं आई इस वजह से उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाने से इनकार कर दिया इधर थाना प्रभारी महेश्वर ने बताया कि आमजन की रक्षा करना पुलिस कर्म होता है वह सिर्फ अपने ही थाना क्षेत्र में नहीं वरन पुलिस की नैतिकता है कि जहां भी यदि कोई मदद के लिए गुहार लगाए तो रुकना पड़ता है थाना प्रभारी ने खुद करीब बीस मिनट रोड पर खड़े रहे दंपति को गंतव्य की ओर रवाना किया नगर के लोगों ने थाना प्रभारी मुवेल के इस कार्य की सराहना की गौरतलब है कि नगर के महेश्वर मार्ग पर प्रतिदिन हादसे होते रहते हैं लोगों ने कई बार स्पीड ब्रेकर की मांग भी की लेकिन नगर परिषद के द्वारा पूर्व में प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर लगाए जो कुछ ही दिन में उखड़ गए तब से लगातार यहां हादसे होते रहते हैं।