श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष भव्य तुलसी विवाह किया जाता है
धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष भव्य तुलसी विवाह किया जाता है । जो कि इस वर्ष भी संपन्न होने जा रहा है। वर्तमान समय में विश्वव्यापी कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार की कोरोनावायरस संबंधित गाइडलाइन के अनुसार संपन्न किया जावेगा जिसमें मास्क एवं 2 गज की दूरी का पूर्ण पालन करते हुए।इस कार्यक्रम को भव्य ना होकर सिर्फ परंपरा का निर्वाह करते हुए कार्य पूर्ण होंगे ज्ञात हो कि भव्य तुलसी विवाह समिति द्वारा 14 वर्ष से संपन्न किया जा रहा है। जिसने निशुल्क विवाह भी संपन्न होते आ रहे हैं। जिसमें समिति द्वारा दानदाताओं द्वारा प्राप्त दान राशियों से संपन्न होता आ रहा है। इस वर्ष भी समिति द्वारा दो नि:शुल्क विवाह संपन्न किए जाएंगे समिति द्वारा यह आयोजन भव्य होता आ रहा है। हर वर्ष वर निकासी, भगवान कृष्ण जी की बारात नगर भ्रमण पर निकलती है,इस बार यह आयोजन रासमण्ङल (गोलचक्कर) पर ही संपन्न होंगे। भगवान की बारात गोवर्धन मंदिर से रासमंडल पर आवेगी एवं तुलसी विवाह संपन्न होगा समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्र वैद्य,मुकेश शर्मा, दिनेश ङोङ एव महिला मंडल की सदस्य पुष्पा पाटीदार, उर्मिला शर्मा, शोभा परमार, भुरी डोड, शशिकला टामकिया। समिति ने कोरोनावायरस संबंधित गाइडलाइन अनुसार तुलसी विवाह एवं निशुल्क विवाह कन्यादान का आयोजन सफल करने की अपील की है।