समनापुर में भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जयंती मनाया गया | Samnapur main bhagwan shri sahastrarjun jayanti manaya gaya

समनापुर में भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जयंती मनाया गया

समनापुर में भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जयंती मनाया गया

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले के समनापुर किकरझर मन्दिर में कलचुरी समाज समनापुर द्वारा भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया वैदिक मंत्रों द्वारा भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जी की मूर्ति की स्थापना की गयी।समस्त कलचुरी समाज की इस कार्यक्रम में सहभागिता रही।पूजन आरती के बाद शाम को विसर्जन किया गया। इस दौरान कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अधिकांश महिला ,पुरुष एवं बच्चों ने हिस्सा लिया।बच्चों में श्री राम चौकसे की दोनों सुपुत्री किंजल एवं कनक ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में राम चौकसे ने प्रथम तथा सत्यम राय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग में श्रीमती ममता चंद्र कुमार राय एवं श्री मती अंजली मदन मोहन राय अंतिम दो प्रतियोगी बचीं।परन्तु संयोग से ये दोनों जेठानी देवरानी थी इसलिए प्रथम द्वितीय का फैसला दोनों की सहमति से नहीं लिया गया।इसके बाद संगीत की धुन पर सभी ने नृत्य कर भरपूर मनोरंजन किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के प्रत्येक परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ।

समनापुर में भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जयंती मनाया गया

समाजिक कार्यक्रम में सभी लोगों का योगदान सराहनीय रहा समाज के अध्यक्ष चंद्र कुमार राय, दीपक राय, मदन मोहन राय, गोरा राय, राम चौकसे, राकेश जयसवाल,सिंकू चौकसे, लक्ष्मण चौकसे, बसंत राय, गोलू राय, रघु चौकसे, श्याम चौकसे, सत्यम राय की उपस्थिति सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments