आरटीओ कर्मी पर हमला दलालों के खिलाफ मामला दर्ज आरटीओ गेट पर पुलिस का पहरा नहीं हुआ काम-काज
जबलपुर (संतोष जैन) - माढोताल थाना क्षेत्र स्थित आरटीओ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी पर हमला किए जाने की शिकायत पर हमला करने वाले दलालों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने विधि विरुद्ध जमाव करने कर्मी को धमकाने आदि के तहत मामला दर्ज किया गया है इंदिरा बस्ती गला निवासी नितिन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शुक्रवार को कार्यालय में पदस्थ कनिष्ठ लेखा अधिकारी अशोक सिंह के कहने पर होमगार्ड के भूपेंद्र विश्वकर्मा व आरटीओ आरक्षक इम्तियाज हुसैन के साथ गेट पर पहुंचा तभी वहां मनीष मनजीत इंद्रपाल में अपशब्द कहे और मारपीट कर दी तीनों ने उसे जान से मार ने की धमकी दी थी रिपोर्ट पर आरोपियों का मामला दर्ज किया गया है आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को हुए धरना प्रदर्शन की बाद शनिवार को मुख्य गेट पर पुलिस का पहरा कर दिया गया साथ ही ऑफिस में काम करने वाले एजेंटों को घुसने नहीं दिया गया जिसके कारण आरटीओ कार्यालय में एजेंटों के माध्यम से होने वाले परमिट वाहन फिटनेस रजिस्ट्रेशन ट्रांसपोर्ट और नामांतरण से संबंधित कार्य नहीं हो सके कोई कामकाज नहीं होने से प्रदेश शासन को राजस्व की क्षति पहुंची।