भाजपा-कांग्रेस ने एक दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया
भाजपा फिर से खरीद फरोख्त की तैयारी में कमलनाथ
रोजकर रहे हैं विधायकों को फोन शिवराज सिंह चौहान
भोपाल (संतोष जैन) - मतगणना से पहले भाजपा कांग्रेसमें आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर फिर से सौदेबाजी के आरोप लगाए कहा उन्हें कांग्रेस विधायकों और निर्दलीय विधायकों के फोन आए थे जहां से उन्हें सौदेबाजी के बारे में जानकारी मिली उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों को पैसे देकर अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है प्रदेश की जनता सौदेबाजी की सरकार को स्वीकार नहीं करेगी साथ ही उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया
भाजपा ने पहली बार कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कमलनाथ भाजपा के विधायकों को फोन लगा रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि उपचुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिलेगी कांग्रेश अभी से घबरा गई है भाजपा किसी के पास नहीं गई बल्कि कांग्रेस के लोग खुद भाजपा में आए हैं कांग्रेसी कमलनाथ कितनी भी कोशिश कर ले एक भी विधायक भाजपा का इधर से उधर या नहीं होने वाला है
