शासकीय योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों से 7000 फर्जी सिम बरामद
जबलपुर (संतोष जैन) - स्टेट साइबर सेल द्वारा शासकीय योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने व योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों की केवाईसी कर एक्टिवेट सिम बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की बाद 7000 से बरामद की गई है साइबर एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि साइबर सेल को राजकुमार सिंह द्वारा एक लिखित शिकायत देकर बताया गया था कि उनके नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिम लेकर उपयोग की जा रही है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू की गई तो पता चला कि आवेदक के अलावा 118 बीएसएनएल सिमआरोपी नीलेश सेन एवं कृष्णा मेहरा दौरा एक्टिवेट कराई गई है पेटीएम वॉलेट एक्टिवेट कर उक्त वाले को पश्चिम बंगाल एवं अन्य राज्यों के नंबरों पर ट्रांसफर किया गया है जांच उपरांत धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नीलेश सेन बरगी कृष्णा मेहरा बरगी व एडमिन चेकअप घमापुर शीतला माई को गिरफ्तार कर उनके पास से 7000 सिम बरामद की गई है इस कार्रवाई में निरीक्षक हरिओम शर्मा हेमंत पाठक हवलदार मनीष उपाध्याय आरक्षक शुभम सैनी एवं अमित गुप्ता की प्रभावी भूमिका रही