रोड तोड़ने से हुआ आवागमन ठप
नवेगांव/छिंदवाड़ा (कृष्णा यदुवंशी) - ग्राम पंचायत चिखलार में सेल्टिया डेम के ठेकेदार द्वारा नहर क़ा काम चालू है जिसमे प्रधानमंत्री सड़क रोड के ऊपर से रिप्टा निर्माण कराया जा रहा है जिसमे रोड को तोड़ा गय़ा जिससे आवागमन हुआ ठप जिसमे आने जाने वाले और ग्रामीणों को हो रही परेशानी जिसमे रोड तो तोड़ा गय़ा बल्कि सूचना बोर्ड नही लगाया गय़ा ठेकेदार के मजदूरों से बात क़ी गई उनके द्वारा कहां गय़ा क़ी आखो किस लिए दीं गई है जिसमे कुछ लोगों दुर्घटना होने से बचें कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है उसके जवाबदार कौन जिसमे ग्रामीणों ने लगाया ठेकेदार पर लापरवाही करनें क़ा आरोप*
Tags
chhindwada