मुस्लिम समाज के दो युवाओं की दुर्घटना में दर्दनाक मौत, समाजजनों में छाई शोक की लहर | Muslim samaj ke 2 yuvao ki durghatna main dardank mout

मुस्लिम समाज के दो युवाओं की दुर्घटना में दर्दनाक मौत, समाजजनों में छाई शोक की लहर

मुस्लिम समाज के दो युवाओं की दुर्घटना में दर्दनाक मौत, समाजजनों में छाई शोक की लहर

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय मुस्लिम समाज के दो युवाओं की सड़क दुर्घटना में हुवे दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई। दोनो युवक अपनी बाईक से इंदौर से अलीराजपुर आ रहे थे, तभी मानपुर घाट पर 12 बजे के लगभग उनकी एक कार से आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में इस्माईल अशरफी  और तोसीफ उर्फ कालू  की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जब इसकी खबर नगर के मुस्लिम समाजजनों को मिली तो शोक की लहर के साथ मातम सा छा गया।

मुस्लिम समाज के दो युवाओं की दुर्घटना में दर्दनाक मौत, समाजजनों में छाई शोक की लहर

इंदौर से अलीराजपुर आ रहे थे बाईक से

जानकारी के अनुसार सुभाष मार्ग निवासी इस्माईल अशरफी ओर तौसीफ उर्फ कालू गत गुरुवार को अपने निजी कार्य के लिए इंदौर गए थे। वह आज शुक्रवार सुबह अलीराजपुर के लिए बाईक से निकले थे।  इस दौरान मानपुर घाट में दोपहर को उनकी टक्कर एक स्विफ्ट डिजायर कार से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक चालक कालू भाई और उसके पीछे बैठे इस्माईल भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर मानपुर के स्थानीय लोगो ने मदद की ओर उसकी सूचना पुलिस थाने पर दी। मानपुर पुलिस ने तस्दीक कर दोनो मृतको का पता लगाया। इन दोनों की जानकारी मिलने पर मानपुर टीआई ने अलीराजपुर टीआई से सम्पर्क कर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने पर दोनो युवकों के परिजन ओर दोस्त मानपुर के लिए रवाना हो गए है। बहरहाल दोनो युवकों की दर्दनाक मौत की घटना को लेकर मुस्लिम समाजजनों सहित नगरवासियों में शोक की लहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post