राष्ट्रीय हिंदू सेना ने दीपावली के शुभ अवसर पर वृद्ध आश्रम में वृद्धजनो को स्वल्पाहार वितरण किया
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - राष्ट्रीय हिन्दू सना के जिलाध्यक्ष यमन साहू, जिला संयोजक राजा आरसे, जिला सचीव सागर सरसवार, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग बंटी श्रीवास्तव, जिला महामन्त्री नेपाल गोलू पटेल जी ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू सेना हमेशा सभी गरीबों, असहायों के सुख दुःख में हमेसा ततपर रहती है इसकी क्रम में दीपावली के सुभ अवसर पर वृद्धआश्रम व अनेक स्थानों पर स्वल्पाहार मिठाइयों वितरण की गई। इस कार्य मे राष्ट्रीय हिन्दू सेना के शुभम साहू, अभय वासनिक, शुभम गड़ेवाल गोपाल साहू, मुख्य पदाधिकारी समेत राष्ट्रीय हिन्दू सेना के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Tags
chhindwada