प्रेस, पुलिस की समाज में भुमिका परिचर्चा कार्यक्रम
भोपाल में पत्रकारों और पुलिस का हुआ सम्मान
भोपाल/छिंदवाड़ा (चेतन साहू) - इस कोरोना संकट काल में पत्रकारों पुलिस विभाग द्वारा और सामाजिक संगठनों द्वारा आम जनता के लिए भरपूर सहयोग प्रदान किया गया,वहीं कोरोना महामारी संकट के दोर में पुलिस द्वारा भी 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान की गई ,एवं जनता को मार्गदर्शन देकर कोविड-19 से बचाव किया गया, वही पत्रकार ने भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम से आम जनता को जागरूक करते हुए, समाज सेवा के रूप में कार्य की है, पत्रकार द्वारा अपने-अपने समाचार पत्र व न्यूज़ चैनलों में कोविड-19 को लेकर,आम जनता को सावधानी,एवं पत्रकार के संगठन मध्यप्रदेश मीडिया संघ-छिन्दवाडा के माध्यम से आम जनता को गरीब, निर्धनों, अनाथों निशुल्क अनाज किट, बिस्कुट, नमकीन और मास्क व सेनेटाइजर आदि के वितरण लगातार भी किया गया,एंव सभी गतिविधियों को समाचार पत्र व न्युज चैनल में प्रकाशित करके मध्य प्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश कार्यालय भोपाल तक भिजवाई गई, और इस सराहनीय कार्य को ध्यान में रखते हुए, मध्य प्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे द्वारा 22 दिसंबर 2020 को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश मीडिया संघ छिन्दवाड़ा के जिलाध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, जिला उपाध्यक्ष- अशोक कुमार सौंसर तहसील सदस्यता प्रभारी- चेतन साहू एवं जबलपुर एक्सप्रेस रमेश पाठे* को पत्रकार सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में *मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के साथ ही क्षेत्रीय विधायक (गोविदंपुरा) कृष्णा गौर* आदि उपस्थित रहे, एवं सभी पुलिस और पत्रकारों सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित किया।