गोधन से प्रदेश बनेगा आत्मनिर्भर गो टैक्स से गायों को मिलेगा चारा
पहली गो कैबिनेट गो संरक्षण के सुझाव आए गोबर गैस प्लांट भी लगेंगे
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश को गोधन से आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है रविवार को हुई पहली गो कैबिनेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब गायों को आर्थिक स्वालंबन के लिए आधार बनाया जाएगा प्रदेश में गोबर गैस प्लांट लगेंगे कैबिनेट में टैक्स वसूलने का भी ऐलान कर दिया इससे गायों को चारा मिलेगा आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडे की जगह गाय का दूध दिया जाएगा और गायों को लेकर रिसर्च सेंटर बनाने की घोषणा के साथ अधिनियम बनाने की बात कही इस कैबिनेट बैठक को वर्चुअल तरीके से किया इसमें कैबिनेट के सदस्य मंत्री भी शामिल हुए शिवराज ने कैबिनेट के पहले अपने निवास पर पूजन भी किया कैबिनेट के बाद वे सांलरिया पहुंचे वहां 14 विशेषज्ञों से चर्चा कर निर्णय लिया गया कि प्रदेश में 2000 गौशाला खोली जाएंगी मुख्यमंत्री ने कहा गौशालाओं को समाज के सहयोग से चलाया जाएगा गौसाला के लिए भूमि आवंटन अधिनियम भी बनाया जाएगा