प्रांतीय शिक्षक संघ जिला महिला इकाई का दीपावली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न | Prantiya shikshak sangh jila mahila ikai ka dipawali milan samroh

प्रांतीय शिक्षक संघ जिला महिला इकाई का दीपावली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

प्रांतीय शिक्षक संघ जिला महिला इकाई का दीपावली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - प्रांतीय शिक्षक संघ जिला महिला इकाई ने दीपावली के शुभ अवसर पर कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए दीपावली मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीता चावड़ा के द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीता चौहान व मुख्य अतिथि अंजू सिसोदिया ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीता चौहान  मुख्य अतिथि अंजू सिसोदिया का ललिता राठौड़ और मीरा चौहान ने पुष्पहार से स्वागत किया। संगीता चौहान ने अपने उद्बोधन में प्रांतीय शिक्षक संघ के कार्यों की प्रशंसा व्यक्त की। अंजु सिसोदिया ने अनुकंपा नियुक्ति एवं एक जुट होकर कार्य करने पर बल दिया। प्रदेश संगठन प्रभारी पूर्णिमा व्यास ने पुरानी पेंशन बहाली पर बल देते हुए, सेवानिवृत्त शिक्षकों की पीड़ा को व्यक्त किया।  जिलाध्यक्ष विद्या बंडोर ने कोविड-19 के बारे में जनजागरूकता पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार का आनंद लेते हुए सभी ने एक दूसरे को दीपावली और नूतन वर्ष की बधाइयां दी। इस अवसर पर नैना परिहार, कीर्ति राठौड़, विजया चौहान भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रितु सोलंकी ने किया एवं आभार हमीदा खान ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post