पत्रकार अनर्वा गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में नारेबाजी के साथ धरना
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शिवाजी प्रतिमा गार्डन पर 8 नवंबर रविवार को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।भाजपा व भाजयुमो ने धरने का आयोजन शिवाजी प्रतिमा स्थल पर किया।उपस्थित नेताओं ने कड़ी निंदा कर विरोध दर्ज कर।
अर्नब गोस्वामी को- रिहा करो रिहा करो जैसे अन्य नारे लगाकर अपना विरोध जताया ।
प्रमुख रूप से रणजीत ठाकुर, राजेश पांडे, पार्षद बी सी प्रजापति, उमा सोनिक सूरजमल शर्मा, सी डी पाटिल,रोहित शर्मा, तेजराम राठौर, विनोद विश्वकर्मा, भाजयुमो जिला मंत्री संजय सोनी, शुभम् पाराशर, राकेश साहू, जितेंद्र सिंह शिवाजी धनुरे, वीरेन्द्र सिंह, झंकृत शर्मा, शेषमनी पटेल, सुग्रिम सिंह, रघुनन्दन व्यास सहित भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। जानकारी भाजयुमो मीडिया प्रभारी राम बिरला ने दी।