नगर के पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन कहा पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई गलत
धामनोद (मुकेश सोडानी) - भारत चैनल के संपादक अर्नब गोवस्वामी की गिरफ्तारी की प्रेस क्लब धामनोद ने निंदा की है। प्रेस क्लब का कहना है कि जिस तरीके से अर्नब की गिरफ्तारी की गई है वह गलत है। प्रेस क्लब ने राष्ट्रपति के नाम एसडीओपी इनके कंसोटिया को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि जारी कि स्वतंत्र मीडिया को देश के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। इसकी स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास किया गया है। एक पत्रकार यदि किसी सरकार या फिर पुलिस पर सवाल दागे तो क्या उसे जेल में डाल देंगे।
प्रेस क्लब के सदस्यों ने कहा कि अनर्ब के ऊपर जिस ढंग कार्रवाई की गई उससे पत्रकारिता को पूरी तरह से खतरा है। हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कानून के दरवाजे हैं जहां से न्याय सभी को मिलता है। एक राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार को द्वेषवश सुबह-सुबह घर से उसे घसीटते हुए गिरफ्तार करना और मारपीट करना महाराष्ट्र पुलिस को शोभा नहीं देती। सभी पत्रकार संघ के सदस्यों ने अर्णब गोस्वामी को तत्काल रिहा करने की मांग भी की वहां पर नगर पत्रकार संघ के राम महाजन दीपक सेन विजय सिंघल संजय वर्मा मुकेश सोडानी गोलू सोलंकी तुलसीराम जश्नानी जगन्नाथ यादव अंतिम सीटोंले सुनील उपाध्याय सुमित वर्मा अजय वर्मा विकास पटेल सनी राठौड़ आदि मौजूद थे