नाबालिक बच्चों से ग्राम पंचायत करवा रही निर्माण कार्य | Nabalik bachcho se gram panchayat karwa rhi nirman kary

नाबालिक बच्चों से ग्राम पंचायत करवा रही निर्माण कार्य

नाबालिक बच्चों से ग्राम पंचायत करवा रही निर्माण कार्य

बटकाखापा (शशांक कहार) - हर्रई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पलानी(डूंगरिया) में ग्राम पंचायत द्वारा सीसी रोड का निर्माण 100 मीटर किया जा रहा है, लेकिन देखने में सबसे बड़ा नजारा यहां यह  मिला कि यहां नाबालिक बच्चों से रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जब आज तक 24 रिपोर्ट जानकारी लेने पहुंचे तो डरते- डरते बच्चों ने अपना नाम और उम्र बताया जिससे कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत की बड़ी खामियां देखने को मिली ,उधर पंचायत के जिम्मेदार सरपंच सचिव इस विषय पर चर्चा करने से मना कर दिया, बात यह है की अगर नाबालिक बच्चों से कार्य करायेंगे तो नौजवान बच्चों का भविष्य कैसे बन पाएगा, इसलिए शासन - प्रशासन पंचायत के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं सचिव पर तत्काल कार्रवाई करें, जिससे नाबालिक बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके, और अक्सर करके ग्रामीण अंचलों में ऐसे ही नजारा सामने आ रहे हैं जहां बड़ी लापरवाही हो रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post