भारतीय किसान संघ के द्वारा संभागायुक्त के नाम दिया गया ज्ञापन
अंजड़ (शकील मंसूरी) - भारतीय किसान संघ अंजड़ तहसील के द्वारा सभागयुक्त के नाम दिया गया ज्ञापन। सीसीआई के द्वारा किसानों के माल खरीदी में नियमो का नही किया जारहा है पालन कपास निगम की गाईड लाइन के अनुसार सीसीआई को किसानों का ऐ ,बी, सी , तीनो गुणवत्ता का माल खरीदना चाहिए
लेकिन सीसीआई के द्वारा बी एव सी क्वालिटी का कपास नही खरीदा जारहा है
जबकि व्यपारियो का माल बी एव सी क्वालिटी का खरीदी कर खुलेआम भ्र्ष्टाचार कर करोड़ो रूपये की काली कमाई की जारही है
हमारी मांग है कि किसानोंका कपास ए , बी , सी, तीनो क्वालिटियो का खरीदा जाय
एव तहसीलदार महोदय कि निगरानी में एक समिति बनाई जाय जिसमे भारतीय किसान सघ के सदस्यों को समिल्लित किया जिससे व्यपारियो एव सीसीआई के भ्र्ष्टाचार का पर्दाफाश किया जासके
यदि शासन ने हमारी मांगों को नही माना तो पांचो जिले की मंडियों का घेराव किया जाएगा
इस अवसर पर तहसीलदार के प्रतिनिधि के रूप में आरआई मिश्रा जी ने ज्ञापन लिया एव कहा कि उचित माद्यम से ज्ञापन को सम्भागीय अधिकारी को भेज कर अवगत कराया जाएगा
इस अवसर पर किसान सघ अंजड़ के तहसील अध्यक् रवि धनगर ठीकरी तहसील अध्य्क्ष भगवान जी पटेल , जिला कार्यकरणी सदस्य ह्रषिकेश पाटीदार , राजेश पाटीदार , अम्रत पाटीदार , गिरधारी जमदारी , मोहित पाटीदार , प्रकाश पटेल , राहुल पाटीदार , जितेंद्र सोलंकी मौजूद रहे