मेहरा डेहरिया समाज की ब्लाक समिति ने किया समाज के कोरोना वारियर्स का सम्मान
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - मेहरा डेहरिया समाज ब्लाक समिति हर्रई द्वारा कार्यक्रम में कोरोना आपदा काल में लोगों की सेवा और किसी भी रूप में मदद करने वाले समाजिक जनों को सम्मानित किया। समाज के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया ने सभी कोरोना वारियर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हर्रई थाना प्रभारी कौशल सूर्या,के एल मेहरा,उप थाना प्रभारी सहित स्वास्थ विभाग से कृपाल सिंह डेहरिया एवं बृन्दावन डेहरिया,मुकेश डेहरिया, देवचंद डेहरिया,कुंदनलाल डेहरिया,राजस्व विभाग से मुकेश डेहरिया( पटवारी),श्रीमती अनिता डेहरिया, आशा कार्यकर्ता,राम बालक डेहरिया (सचिव ) शामिल हुये। सभी कोरोना वारियर्स को उनकी कोरोना काल में सेवाओं हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके कार्यों की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर ब्लाक समिति हर्रई के कार्यवाहक अध्यक्ष बृन्दावन डेहरिया ने सभी का आभार व्यक्त कर सभी का साधुवाद किया।