ग्राम साजवा में संपन्न हुआ 30 घरों में ग्रहे - ग्रहे गायत्री यज्ञ
हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खंड के ग्राम साजवा में आज दिनांक 8/11/2020 दिन रविवार को एक साथ 30 घरों में 1 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में वातावरण के परिशोधन के लिए, पर्यावरण संरक्षण के लिए , वैश्विक महामारी के निवारणार्थ एवं परिवारों में संस्कारों की अभिवृद्धि के लिए ग्रहे- ग्रहे गायत्री महायज्ञ अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके तहत *जय दुर्गा युवा मंडल* ( युवा प्रकोष्ठ) साजवा के तत्वाधान में ग्रहे ग्रहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में हर्रई एवं आसपास ग्राम के गायत्री परिजनों द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया । विकासखंड हर्रई के युवा प्रकोष्ठ संयोजक श्री सुभाष डेहरिया के द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में ग्राम साजवा के वरिष्ठ परिजन श्री भारत धुर्वे जी, श्री भारत यादव जी, श्री हरदयाल डेहरिया जी,श्री हरिराम डेहरिया , श्री रघुनाथ डेहरिया,श्री रवि धुर्वे एवं समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।