गरीबों को मिलने वाला राशन मैं सेल्समैन मार रहा है डंक | Garibo ko milne wala rashan main salesmen maar rha hai dank

गरीबों को मिलने वाला राशन मैं सेल्समैन मार रहा है डंक

अमरवाड़ा (अमर गिर) - अमरवाड़ा के नजदीक में बसा हिररी मुकासा राशन दुकान का मामला है यह राशन दुकान कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है यहां का सेल्समैन सेवा सहकारी समिति अमरवाड़ा मैं बचत बैंक का बाबू है और बाबू रहने के साथ-साथ वह हिररी मुकासा राशन दुकान का सेल्समैन भी है सेल्समैन प्रेम कहार द्वारा राशन दुकान के अंदर  कमरे में बड़ी भीड़ लगाकर रखता है एवं कार्ड धारक  बड़ी संख्या में कमरे के अंदर एकत्रित रहने एवं वही कमरे के अंदर ही मिट्टी तेल वितरण करने के कारण कोई बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है जबकि जिला कलेक्टर  का सख्त निर्देश है कि कमरे के बाहर ही मिट्टी तेल रखकर तोला जाए मगर इसके बाद भी दोनों पदों में बैठा सेल्समैन गरीबों को मिलने वाला राशन कम तौल रहा है जिससे कारण गरीब ग्रामीण जन परेशान है ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समैन प्रेम कहार तीन चार किलो तक राशन कम देता है और ग्रामीणों का कहना है की सेल्समैन हमें कोई कोई महीने चना भी नहीं देता चने नहीं देने की बात ग्रामीणों द्वारा सेल्समैन से पूछने पर सेल्समैन कहता कि अभी चना का आवंटन नहीं हुआ है यह बात मीडिया द्वारा सेवा सहकारी समिति अमरवाड़ा के प्रबंधक मदन वर्मा से पूछा गया तो मदन वर्मा का कहना है  की मेरे समिति  के अधीनस्थ आने वाला सेल्समैन प्रेम कहार को मेरे द्वारा कई बार निर्देशित किया गया है फिर भी वह  अनियमितताएं ।


इनका कहना है

  मेरे द्वारा सेल्समैन प्रेम कहार को कई बार निर्देशित किया गया फिर भी  उनके द्वारा अनियमितताएं सामने आ रही है

              मदन वर्मा--- प्रबंधक सेवा सहकारी समिति अमरवाड़ा


(2)  मेरे राशन कार्ड में 15 किलो राशन मिलता है मगर प्रबंधक द्वारा 12 किलो ही मुझे राशन दिया गया 

             सकल लाल ----कार्ड धारक ग्राम हिररी मुकासा


(3) सेल्समैन द्वारा हमें सिर्फ गेहूं ही दिया गया चना या दाल नहीं दी गई


         ग्रामीण

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News