मतदान के लिए पीले चावल देकर मतदाताओं को दे रहे है निमंत्रण आओ मतदान करें | Matdan ke liye pile chawal dekar matdatao ko de rhe hai nimantran aao matdan kare

मतदान के लिए पीले चावल देकर मतदाताओं को दे रहे है निमंत्रण आओ मतदान करें

मतदान के लिए पीले चावल देकर मतदाताओं को दे रहे है निमंत्रण आओ मतदान करें

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र क्र-179 में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान विभिन्न स्तरों पर चलाया जा रहा है। जहां घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र देकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। वहीं मतदाताओं को दिनांक 3 नवम्बर, 2020 मतदान दिवस पर मतदान के लिए पीले चावल देकर निमंत्रण दे रहे है। 

मतदान के लिए पीले चावल देकर मतदाताओं को दे रहे है निमंत्रण आओ मतदान करें

मतदाता जागरूकता अंतर्गत रंगोली, मतदान शपथ, निमंत्रण पत्र, पोषण आहार पैकेट पर मतदान स्टीकर, मतदाता मार्गदर्शिका वितरित कर नेपानगर के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन विधानसभा क्षेत्र-179 के समस्त मतदाताओं से अपील करता है कि प्रत्येक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें कोई भी अपने मताधिकार से वंचित ना रहे। सही वोट, सही विकास, चाहे नर हो या नारी, वोट देना सबकी जिम्मेदारी।  

दीप जलाकर मतदाताओं को दिलाई शपथ

वहीं सीवल सेक्टर के ग्राम पलासुर में सेक्टर सुपरवाईजर ज्योति माली व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंगला कोल्हे द्वारा दीप प्रज्जवलन कर मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलवाई गई।

Post a Comment

0 Comments