जाम नदी मे मिली तैरती लाश, पुलिश की तफ्तीश जारी
एक सप्ताह मे दुसरी बार मिली लाश
पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - सोमवार को पांढुरना के नंदापुर दरगाह के पास जाम नदी मे एक वर्षी युवक का शव तैरता हुआ मिला, जिसकी खबर स्थानिय पुलिस को दि गई जिसके बाद मौकाए स्थल पर थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी अपनी टिम के साथ पहुंचे | वही युवक के शव को बाहर निकालकर पंचनामा किया गया । युवक की पहचान मेघनाथ वार्ड निवासी कुंदन रामेश्वर मानकर के नाम से हुई है | युवक ने ऐसा क्यो किया इसकी तफ्तीश मे पुलिस जुटी हुई है। बता दे की यह एक सप्ताह मे दुसरी घटना सामने आयी है , जो की पांढुरना की है।
Tags
chhindwada