धनुष से आगे हुआ सारंग तोफ प्रोजेक्ट सेना के लिए सप्लाई तेज एलपीआर में परीक्षण
जबलपुर (संतोष जैन) - आर्टलरी तोफ 155mm 45 केलीबर सारंग तोफ का उत्पादन तेज हो गया है देश की थल सेना के लिए तोफ का तेजी से उत्पादन गन कैरिज फैक्ट्री और व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में किया जा रहा है अब तक 25 से 30 तोफ तैयार की जा चुकी हैं इनमें लगभग 10तोफ के करीब डिस्पैच हो गई हैं दूसरी तरफ पहले से चल रहा धनुष तोप का प्रोजेक्ट पीछे हो गया है इसे गति देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है सारंग धनुष तोप प्रोजेक्ट शहर में चल रहे हैं सारंग 130mm आर्टलरी तोफ को अपडेट कर तैयार की गई है धनुष तोप सेना के पास मौजूद 155mm 39 कैलिबर बोफोर्स तोफ का अपडेट वर्जन है इन दोनों तोफ को अपग्रेड करने का काम देश में किया गया है
Tags
jabalpur