महिला सैनिकों के योग कार्यक्रम का समापन सम्पन्न | Mahila sainiko ke yog karyakram ka samapan

महिला सैनिकों के योग कार्यक्रम का समापन सम्पन्न

महिला सैनिकों के योग कार्यक्रम का समापन सम्पन्न

उज्जैन (रोशन पंकज) - देवास रोड़ स्थित होमगार्ड कार्यालय के परिसर में पिछले एक माह से आपदा प्रबंधन, बाढ़ बचाओं, भूकंप का विशेष प्रशिक्षण महिला सैनिकों को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रदेश से आई महिला सैनिकों ने भाग लिया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर आज महिला सैनिकों ने योगासन, प्राणायाम व सूर्य नमस्कार किया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि 32 वीं वाहिनीं सशस्त्र बल उज्जैन की कमांडेट सुश्री सविता सोहाने उपस्थित थी। इस अवसर पर होमगार्ड की डिविजनल कमांडेंट श्रीमती प्रीति बाला सिंह थी। 

महिला सैनिकों के योग कार्यक्रम का समापन सम्पन्न

होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री संतोष कुमार जाट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दस दिनों से महिला  सैनिकों को योग का प्रशिक्षण पतंजली योग समिति उज्जैन द्वारा दिया जा रहा था। योग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन किया गया। योग कार्यक्रम में महिला सैनिकों के अलावा होमगार्ड के जवानों व अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर 32 वीं वाहिंनी सशस्त्र बल की कमांडेंट सुश्री सुहानें ने कहा कि होमगार्ड के जवानों द्वारा कि जा रही ड्यूटियों की सराहना की और कहा कि होमगार्ड के जवानों के द्वारा कानून व्यवस्था व आपदा प्रबंधन में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि योग की महत्ता को दर्शाते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन आधा घंटा योग, प्राणायाम व सूर्य नमस्कार करना चाहिए  जिससे बिमारियों से बचा जा सकें। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री संतोष कुमार जाट ने किया और अंत में आभार कंपनी कमांडर श्रीमती मीनाक्षी चौहान द्वारा प्रकट किया। 

महिला सैनिकों के योग कार्यक्रम का समापन सम्पन्न


Post a Comment

0 Comments