कमल पटेल कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर को सोपा ज्ञापन | Kamal patel krishi mantri ke naam collector ko sopa gyapan

कमल पटेल कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

कमल पटेल कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - मध्यप्रदेश की समस्त मंडी समितियों में आउटसोर्स के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई  भावांतर भुगतान योजना कृषक समृद्धि योजना फ्लैट भावांतर भुगतान योजना जय किसान समृद्धि योजना , ई-नेम एवं ई-अनुज्ञा प्रणाली के माध्यम से हम कम्प्यूटर ऑपरेटर  को रोजगार दिया गया। हमारे द्वारा इन सभी योजना में नियमित कार्य किया गया है।  महोदय जी हम ने कोरोना काल में खुद की एवं परिवार की परवाह किये बिना मंडियों में निरतंर आ कर नियमित कार्य किया है। समय- समय पर उक्त योजनाओं को समय सीमा में सफल बनाने के लिए रात दिन एवं अवकाश के दिन भी कम्प्यूटर  पर काम किया है। हमारे द्वारा सम्पूर्ण कार्यालयीन कार्य भी किया जाता है। इतना काम करने के पश्चात भी  हमारे साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। क्यों हमें एक पत्र जारी कर निकाल दिया जाता है ? क्यों हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहे गोविंद डेहरिया, मंगेश वाठ, सत्यम सराठे, सुनील गोखे, सागर पटेल आदि उपस्थित रहे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post