कम दाम पर राशन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की ब्रांच | Kam dam pr rashan uplabdh karane ke liye shuru ki branch

कम दाम पर राशन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की ब्रांच

कम दाम पर राशन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की ब्रांच

बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - नगर मैं भारती जनकल्याण पार्टी के अंतर्गत भारतीय जन कल्याण शाखा का शुभारंभ हुआ जिसका संचालन राज पाटीदार एवं मुकेश लक्षकार द्वारा किया गया इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी राशन कार्ड धारक अपनी समग्र आईडी एवं आधार कार्ड  राशन कार्ड की प्रतिलिपि देकर कम से कम दाम पर किराना सामग्री उपलब्ध करवाना सुनिश्चित क्या गया है इसमें हर वर्ग के व्यक्ति को सम्मिलित किया गया है जिसमें समाज के धनी व्यक्ति से लेकर गरीब व्यक्ति तक सभी को शामिल किया गया है इसमें हर परिवार के व्यक्ति को 20% से 65% का लाभ मिलना अनिवार्य किया गया है जिसका शुभारंभ  भारतीय जन कल्याण  पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह आंजना द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रकाश पाटीदार जिला प्रभारी बंटी पाटीदार जावरा तहसील अध्यक्ष मनीराम पाटीदार इत्यादि मौजूद थे कार्यक्रम का आभार प्रकाश पाटीदार बड़ावदा द्वारा माना गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post