दिवाली की रात ग्वालियर की हवा में घुला जहर जबलपुर भोपाल और इंदौर में भी दम घोटू कहर
पटाखों के धुएं में उड़ गया एनजीटी का आदेश प्रदूषण का स्तर पहुंचा 401 पर
भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण के बावजूद दीपावली की रात मध्यप्रदेश में जमकर पटाखे चले इसमें कई शहरों की हवा रात 12:00 बजे के बाद अत्यंत प्रदूषित हो गई जिन शहरों में पटाखे कम चले वहां की हवा साफ है मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार दीपावली की रात 14 नवंबर को ग्वालियर का एयर क्वालिटी इंडेक्स वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 401 तक जा पहुंचा यह सीवियर स्थिति है जिससे सांस लेने में तकलीफ शुरू हो जाती है इसमें मुख्य प्रदूषक पीएम 2.5 भोपाल जबलपुर और इंदौर में स्थिति अपेक्षाकृत ठीक रही मैहर की हवा सबसे साफ रही यहां एच यू आई 56 रहा पिछले साल भी दीपावली पर सबसे ज्यादा प्रदूषण ग्वालियर में ही हुआ था और सबसे साफ हवा शहडोल की रही थी ग्वालियर के बाद उज्जैन और रतलाम में भी स्थिति अत्यंत खराब रही