ज्यादा किराया वसूलने पर निरस्त होगा परमिट बस आपरेटस को आरटीओ की चेतावनी | Jyada kiraya vasulne pr nirast hoga permit

ज्यादा किराया वसूलने पर निरस्त होगा परमिट बस आपरेटस को आरटीओ की चेतावनी 

ज्यादा किराया वसूलने पर निरस्त होगा परमिट बस आपरेटस को आरटीओ की चेतावनी

जबलपुर (संतोष जैन) - आरटीओ की टीम ने रविवार को भी बसों की जांच की इस दौरान उन्होंने बस ऑपरेटस को  चेतावनी दी कि यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने पर परमिट निरस्त कर दिया जाएगा टीम ने जांच के दौरान यात्रियों से उन से लिए जाने वाले किराए की भी जानकारी ली हालांकि शनिवार को हुई कार्रवाई के बाद रविवार को बसों में यात्रियों से पूव की तरह ही किराया लिया गया बस रवाना होने के बाद दे रहे टिकट कुछ बस ऑपरेटर और कंडक्टर ने आरटीओ की कार्रवाई से बचने के लिए नया तरीका निकाल लिया है जानकारों की मानें तो रविवार को आईएसबीटी से कुछ ऐसी बसे भी रवाना हुई जिनमें यात्रियों से तत्काल किराया नहीं लिया बस से जब 12 से 15 किलोमीटर दूर पहुंच गई तब यात्रियों से किराया वसूला यह जानकारी मिलने के बाद आरटीओ ने उड़न दस्ते को बाईपास पर भी बसों की जांच करने के निर्देश दिए हैं सोमवार से बाईपास पर तैनात होगा उड़नदस्ता हाईवे पर भी जांच होगी


 बस ऑपरेटर्स को चेतावनी दी गई है कि शासन द्वारा निर्धारित किराया यात्रियों से लेअधिक किराया लेने वाले की बसों के परमिट निरस्त किए जाएंगे


 संतोष पाल आरटीओ जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post