जिला कोषालय अधिकारी श्री जैन को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई! jila koshalay adhikari shree jain ko sevanivrati par di gai vidai


बालाघाट -जिला कोषालय एवं पेंशन कार्यालय बालाघाट द्वारा वर्तमान कोषालय अधिकारी श्री डी0 के0 जैन को आज 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर भावभीनी बिदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में श्री शिवगोविंद मरकाम, अपर कलेक्टर, श्री अंजनिश पन्द्रे, जिला पेंशन अधिकारी श्री अंजनिश पन्द्रे, एवं समस्त सहायक कोषालय अधिकारी, सहायक पेंशन अधिकारी एवं कार्यालयीन स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।



बिदाई समारोह का शुभारंभ श्री जैन को तिलक लगाकर व शाल एवं श्री फल भेट कर किया गया। इसके पश्चात अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कोषालय अधिकारी एवं उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। तत्पशात अंत मे श्री जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी नम आंखों से विदाई ली। इस कार्यक्रम में उनके परिवार के सभी सदस्य भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post