क्रेशर और डोला माइट खदान में मिली अनियमितता | Crashar or dola mite khadan miki aniyamitta

क्रेशर और डोला माइट खदान में मिली अनियमितता

खदान संचालन के द्वारा जमकर की जा रही मनमानी

डोलोमाइट और क्रेशर में नहीं लगाए गए सूचना बोर्ड

सौसर क्षेत्र में संचालित की जा रही

क्रेशर और डोला माइट खदान में मिली अनियमितता

बोरगांव (चेतन साहू) - डोलामाइट की खदान में जमकर मनमानी की जा रही है,सांवगा मालेगांव क्षेत्र में डोलोमाइट सफेद पत्थर की खदानें हैं जहां खदानों के लिए स्वीकृत करने के साथ ही शासन द्वारा तमाम शर्ते भी लागू की जाती है जिसका पालन करना लीज धारक व खदान संचालक को करना आवश्यक है क्रेशर संचालक और खदान संचालक के द्वारा नियमों व शर्तों को जमकर उल्लंघन किया जा रहा है खदानों में न सूचना बोर्ड लगाया जा रहा है ना ही खदानों में सीमा का सीमांकन किया जा रहा है ऐसे में संचालक जहां मर्जी वहां से खनिज का खनन कर शासन को चूना लगाने का काम कर रहे हैं कुछ दिन पहले ही खनिज विभाग के जांच अभियान के दौरान प्रकाश में आए और अन्य खदानों की जांच की गई, पर किसी भी खदान में अपनी खदान के नाम का भी बोर्ड नहीं दिखा और तो और किसी भी खदान में सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं दिखे उसी में मेघा मिनरल खदान तो ऐसी पाई गई कि उस खदान में गाड़ी का कांटा करने के साधन नहीं है, ट्रैक्टर में ओवरलोड माल भेजा जाता है फिर भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती, किसी भी खदान मे नाम का सूचना बोर्ड नहीं है ना ही कोई गेट है जहां कोई चौकीदार भी नहीं रखा गया हो ऐसे में कोई भी खदान परिसर में आना जाना या आगमन करते हैं जो कि कभी भी हादसों को दस्तक दे सकता है क्योंकि खदान में ब्लास्टिंग भी की जाती है यदि उसी समय कोई ब्लास्टिंग के समय कोई व्यक्ति या जानवर गया तो उसका बचना नामुमकिन होता है।ऐसे में खदान संचालक की लापरवाही साफ दिखाई दे रहे किसी प्रकार की कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। प्रशासन अधिकारी भी मौन बैठे हुए हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post