झोलाछाप डॉक्टरों से एलोपैथिक औषधियां के इंजेक्शन जप्त किए
मनावर (पवन प्रजापत)- मनावर की गणेश चौपाटी एवं धार रोड पर संचालित निजी क्लीनिक पर राजस्व विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध तहसीलदार सीएस धारवे एवं एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई जिसमें डॉक्टर केसी मंडल गणेश चौपाटी के यहां से एलोपैथिक औषधियां तथा इंजेक्शन जप्त किए गए इसी प्रकार धार रोड पर संजीत सरकार के यहां से भी एलोपैथिक औषधियां एवं इंजेक्शन जप्त किए गए झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई को देखते हुए बाकी क्लीनिक संचालक भाग खड़े हुए तहसीलदार सीएस धारवे एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चौहान द्वारा बताया गया है। कि झोलाछाप के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी कार्यवाही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर के खंड विस्तार प्रशिक्षक एचसी पाचुरेकर बाबूलाल इसके रघुनाथ वास्केल एवं राजस्व के रेवेन्यू इंस्पेक्टर तथा पटवारी एवं पुलिस विभाग की टीम के सदस्य मौजूद थे।