जेडीए के पांच अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी
जबलपुर (संतोष जैन) - शास्त्री नगर में 65 लाख की लागत से बने पार्क के बिल भुगतान के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर जेडीए के पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जारी किया गया है गैर योजना मद से पार्क में बाउंड्री वॉल पाथवे फाउंटेन कुर्सी आदि विकसित करने का काम अगस्त में पूरा हो गया है ठेकेदार संजय चौकसे का आरोप है कि बिल बनाकर प्रस्तुत करने पर जेडीए के पांच अधिकारियों ने ₹500000 रिश्वत की मांग की है उसका आरोप है कि अधीक्षण यंत्री डीएस मिश्रा कार्यपालन यंत्री अरुण खुर्द सहायक यंत्री राकेश शर्मा उपयंत्री एसपी मिश्रा टाइम कीपर शिवकुमार शर्मा ने इस राशि की मांग की है ठेकेदार ने मामले को फेसबुक पर वायरल कर दिया अपनी पोस्ट में लिखा कि प्राधिकरण के अधिकारियों के कारण मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित है मामले को लेकर राज्यपाल मुख्यमंत्री नगरी प्रशासन मंत्री संभाग आयुक्त कलेक्टर एसपी जेडीए के सीईओ से शिकायत की