बड़ी लापरवाही पर पंचायत सचिव निलंबित | Badi laparwahi pr panchayat sachiv nilambit

बड़ी लापरवाही पर पंचायत सचिव निलंबित 

शासकीय योजना का लाभ अपात्र व्यक्ति को दिए जाने का मामला 

रतलाम-झाबुआ(संदीप बरबेटा):- शासकीय योजना का लाभ अपात्र व्यक्ति को दिए जाने के कारण सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा द्वारा जिले की ग्राम पंचायत बिलड़ी के सचिव श्री बाबूलाल डामोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके जनपद पंचायत बाजना से संबंध किया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत  में निवासरत गोवर्धन पिता नंदा तथा अन्य हितग्राही नाहरसिंह को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण उपरांत भी प्रधानमंत्री आवास योजना के जियो टैग किया जाकर अनियमित लाभ दिया जाना पाया गया है। उक्त प्रकरण में ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक श्री पन्नालाल कटारा को बर्खास्त करने की कार्रवाई के संबंध में भी सीईओ जिला पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना को निर्देशित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post