3 बड़े शहरों में कोरोना के नए केस हुए कम, रिकवरी दर में भी आया सुधार
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में से भोपाल इंदौर और जबलपुर में 1 सप्ताह में कोरोना संक्रमण के नए केसों और रिकवरी के मामले में सुधार हुआ है इन शहरों में कोरोना के नए केसों की संख्या घटी है 10 दिन पहले इंदौर में एक्टिव केसों की संख्या साढे 3000 से अधिक थी जो अब 3000 तक आ गई है इंदौर से कम रिकवरी रेट भोपाल जबलपुर और ग्वालियर में है भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर में अभी भी एक्टिव केस 5000 से अधिक है इनमें ज्यादातर मरीज कारन टीन है इधर इंदौर में भले ही रिकवरी रेट बड़ा हो लेकिन जबलपुर ग्वालियर से ज्यादा और भोपाल से कम संक्रमित मिल रहे हैं 1 सप्ताह पूर्व यह स्थिति अलग थी भोपाल में इंदौर की तुलना में कम संक्रमित मिल रहे थे ग्वालियर में कोरोना संक्रमण छोटे जिलों की तुलना में अधिक है