जय जवान वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के द्वारा चौरई में शुभारंभ किया गया | Jay jawan welfare society chhindwara ke dvara chourai main shubharambh

जय जवान वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के द्वारा चौरई में शुभारंभ किया गया

जय जवान वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के द्वारा चौरई में शुभारंभ किया गया

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जय जवान वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा निरंतर ही अपनी शाखा को बढ़ा रहा है सोसायटी द्वारा चौरई में शुभारंभ किया गया जिसमें नगर के सभी लोग शामिल होकर अपने देश में एकता का परिचय दिया जाए सोसायटी इन सभी का आभार व्यक्त करता है एवं धन्यवाद देता है चौरई में शुभारंभ के उपलक्ष में रिटायर्ड सूबेदार मोहन घंगारे ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले को फिजिकल में नंबर वन लाने हेतु इस सोसाइटी की स्थापना की गई है तथा सोसायटी द्वारा निरंतर अपने कर्तव्यों का पालन किया जा रहा है एवं अपनी शाखाओं को तहसील स्तर पर बढ़ाया जा रहा है इस मौके पर मौजूद थे रिटायर्ड सूबेदार मोहन घंगारे श्याम राव पोरमढे़ श्री राम चौरसिया दिनेश दीनू सेवक चंद्रभान जी सोनी गोलू तिवारी भोला विश्वकर्मा अश्विनी चौरसिया सजल शर्मा प्रदीप भलावी जितेन नेवारे चिंटू दीक्षित सतीश विश्वकर्मा अमित यादव और छिंदवाड़ा से शामिल हुए मुख्य अतिथि के रुप में रिटायर्ड सूबेदार मोहन घंगारे योगेश डोंगरे मिथुन धुर्वे बंटी यादव संगत लाल कावरेती आदि उपस्थित रहे।

जय जवान वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के द्वारा चौरई में शुभारंभ किया गया


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News