धनतेरस के लिए बाजार का कोना कोना सजा शुभ मुहूर्त पर 2 दिन होगी धनवर्षा
व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद
जबलपुर (संतोष जैन) - दीपों का पर्व दीपावली आज से शुरू हो रहा है पर्व पर ग्राहक त्योहारी मूड में है कारोबारियों में भी काफी उत्साह है उन्हें लॉकडाउन के समय हुए नुकसान की भरपाई की उम्मीद है कोरोनावायरस कारण लोगों की जरूरतें बदली है इसलिए वे जरूरी चीजों की ही खरीदी कर रहे हैं हालांकि परंपरागत चीजों का बाजार भी गर्म है आगामी दिनों में शादियां शुरू हो रही है बाजार को इसका भी लाभ मिलेगा इस साल धनतेरस पर खरीदी के लिए 2 दिन शुभ मुहूर्त है मूल धनतेरस गुरुवार को है हर क्षेत्र में बेहतर कारोबार हो रहा है शहर में एक बड़ा वर्ग नौकरी पेशा है उनके वेतन और केंद्रीय कर्मचारियों को मिले बोनस का असर भी बाजार पर रहेगा किसानों के लिए भी शुभ घड़ी आ रही है धान की उपज तैयार है मटर की फसल भी आने लगी है इससे ग्रामीण क्षेत्र में होने वाला कारोबार भी ठीक रहेगा
कार के लिए करना होगा इंतजार
महिलाएं नए गहने पहनकर करेंगी पूजन
खूब विकेगे टीवी वाशिंग मशीन
हर घर में जाएंगे नए कपड़े
तैयार मकानों की मांग ज्यादा