गाय के गोबर के दिए से जगमगाएगी दीपावली | Gay ke gobar ke diye se jagmagayegi dipawali

गाय के गोबर के दिए से जगमगाएगी दीपावली

गाय के गोबर के दिए से जगमगाएगी  दीपावली

छिंदवाड़ा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - स्वालोकम केंद्र (स्वावलंबी लोक सेवी मंडल) हर्रई के मार्गदर्शन में ग्रामीण महिलाओं द्वारा देसी गाय के गोबर के दिए बनाए जा रहे हैं।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने हेतु स्वालोकम केंद्र हर्रई के द्वारा बेरोजगार महिलाओं एवं युवाओं से देसी गाय के गोबर से दिए, धूपबत्ती, लक्ष्मी -गणेश मूर्ति, स्वास्तिक गणेश जी, सजावटी सामान, ओम -श्रीं -सर्वास्तिक, शुभ -लाभ, आदि उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इनके उपयोग से ना केवल पर्यावरण सुरक्षा को बल मिलेगा बल्कि गाय के संरक्षण एवं  उपयोगिता को बढ़ावा मिलेगा। 

स्वालोकम केंद्र हर्रई के संचालक श्री रविशंकर डेहरिया ने बताया कि अभी तक 10000 दिए का वितरण किया जा चुका है और अधिक मात्रा में दिए की मांग की संभावना है और सभी से अधिक से अधिक गाय के गोबर के दिए उपयोग करने हेतु आग्रह किया है ।

Post a Comment

0 Comments