जनता को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने हेतु पेटलावद एसडीएम द्वारा सख्ती से दिए निर्देश
आयुष्मान भारत योजना का कार्ड पर 5 लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ मिलेगा
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पेटलावद एसडीएम(IAS) शिशिर जी गेमावत द्वारा निरंतर पेटलावद तहसील के समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव तथा मंत्री की बैठक ली जा रही है तथा *पेटलावद एसडीएम शिशिर जी गेमावत* द्वारा आयुष्मान कार्ड पात्र धारकों को योजना का लाभ मिल सके इस हेतु ग्राम पंचायत के सचिव तथा मंत्रियों को निर्देशित किया है तथा लापरवाही बरतने पर सख्ती से निलंबित करने की समझाइश दी गई है, पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी शिशिर जी गेमावत द्वारा अवगत कराया कि आयुष्मान कार्ड योजना पात्र व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तथा लाभकारी योजना है जोकि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क लाभ दिया जाता है।
विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया की आयुष्मान योजना का लाभ उन व्यक्तियों को मिलेगा जो संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। उक्त व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड अपने नजदीक लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर एवं ग्राम पंचायत भवन में जाकर बनवा सकतें है। कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज लेकर आना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। उक्त आयुष्मान कार्ड की सेवा प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क 30 रूपये नियत किया गया है।