ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एम.एल. चोपड़ा तथा स्टाफ का किया कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान | Corona medical officer dr ml chopda tatha staff ka kiya corona yoddha

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एम.एल. चोपड़ा तथा स्टाफ का किया कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एम.एल. चोपड़ा तथा स्टाफ का किया कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - पेटलावद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एम. एल. चोपड़ा एवं उनके स्टाफ द्वारा कोरोना

वायरस संक्रमण तथा अन्य बीमारियों  के निवारण हेतु जनता की सेवा  करने के लिए कोरोना योद्धा के रूप ग्राम झकनावदा  मेंकिया सम्मान,

झकनावदा व आसपास के क्षेत्र में सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाओं को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के संयुक्त तत्वाधान में बने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम. एल. चोपड़ा का राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के तहसील उपाध्यक्ष संजय व्यास के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान - पत्र भेटकर सम्मानित किया गया एवं उनको बधाइयां दी गई। साथ स्टाप में उपस्थित रमिला बामनिया,कृष्णा जामले, फूलसिंह देवल,कल्लू शिंदे आदि को भी कोरोना योद्धा सम्मान देकर नवाजा गया। इस अवसर पर पारस जैन,इंजीनियर अर्जुन मेड़ा,मेहसरसिंग गुण्डिया उपस्थित थे।


*डॉ.चौपड़ा द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की*


ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम एल चोपड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण  जैसी वैश्विक बीमारी अभी भी यह बीमारी कम नहीं हुई है आप सभी से स्वास्थ्य विभाग हर बार अपील कर रहा है कि आप भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाएं 2 गज दूरी मास्क जरूरी जैसे नियमों का पालन करें इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय फिलहाल यही है कि आप अपने मुंह पर मास्क लगाएं साबुन से बार-बार हाथ धोएं तथा यदि किसी को सर्दी जुकाम ज्यादा हो तो हमारे द्वारा पेटलावद  तहसील के अंतर्गत झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोविड-19 इंटर बनाया गया है आप तुरंत कोविड-19 की जांच करवाएं और हां जांच करवाने से ना घबराए जांच में यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आपका तुरंत स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज प्रारंभ कर दिया जाएगा वह आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे और यदि आप इस प्रकार जांच करवाने से कतराते हैं तो इसका उल्टा असर आपके पूरे परिवार को इस बीमारी का शिकार बना सकता है यह बीमारी बहुत ही घातक है और साथ ही जानलेवा भी है इसलिए आप तुरंत हॉस्पिटल पहुंचकर जांच करवाने के साथ-साथ इलाज लेवे।

Post a Comment

Previous Post Next Post