अंत्येष्टि सहायता राशि नपाध्यक्ष ने त्वरिक जारी की | Antayashti shayata rashi npashyaksh ne tvarit jari ki

अंत्येष्टि सहायता राशि नपाध्यक्ष ने त्वरिक जारी की

सहानुभूति व्यवहार से महिला हितग्राही में कृतज्ञता के भाव नजर आये 

अंत्येष्टि सहायता राशि नपाध्यक्ष ने त्वरिक जारी की

दमुआ/छिंदवाड़ा (रफीक आलम) - नपा अध्यक्ष सुभाष गुलबाके के द्वारा वार्ड क्रमांक 11 मे गत दिनों दिवंगत हुए  डेहरिया समाज के स्वर्गीय  राजू गाठे  की पत्नी को अंत्येष्टि सहायता राशि पांच हजार रू  ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता लखन पंडोले एवं युवक कांग्रेस के जौंटी दौंडे की उपस्थिति में प्रदाय किये गये,एवं नपाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आपको शासन की योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि दो लाख रू प्रदान किए जाएंगे,इसके पश्चात आपको विधवा पेंशन व कर्मकार मंडल की पात्रता के तहत राशन भी प्राप्त होगा,अन्य किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर वार्ड नंबर 11 के पार्षद शंकर दोंडे एवं मैं स्वयं भी आपके वार्ड में ही निवास करता हूं, आपको पूर्ण सहयोग कियाजाएगा,परिवार पर आई ऐसी दुखद घड़ी में नपाध्यक्ष द्वारा सहयोगात्मक व्यवहार से पीड़ित महिला में कृतज्ञता के भाव नजर आये

Post a Comment

Previous Post Next Post