हत्या का फरार ईनामी आरोपी पुलिस गिरफ्त में | Hatya ka farar inami aropi police giraft main

हत्या का फरार ईनामी आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

आरोपी पर किया गया था 5000/- का ईनाम घोषित

आरोपी के विरुद्ध पुर्व में की गई थी रासुका की कार्रवाई

हत्या का फरार ईनामी आरोपी पुलिस गिरफ्त में

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* एवं CSP माधवनगर *श्रीमती हेमलता अग्रवाल* के मार्गदर्शन मे फरार आरोपियों की तलाश करते हुए थाना माधवनगर के अप.क्र.982/2020 धारा 302,307,323,324,506,34 भादवि एवं 3(1)R,S SC/ST Act का फरार आरोपी सूरज नरवले को पकड़ा गया ।

दिनांक 31-10-2020 को सागर कंपनी के पीछे, संतनगर के पास हुई देवेंद्र पिता सुरेश चंद बेरवा उम्र 27 साल निवासी बागपुरा उज्जैन की हत्या में शामिल आरोपी सुरेश नरवले पिता कैलाश  नरवले उम्र 21 साल निवासी राजीव गांधी नगर मालनवासा उज्जैन को माधव नगर थाना टीम तथा साइबर टीम द्वारा आज दिनांक 5-11- 20 को आरोपी के घर से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है । फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी । आपसी रंजिश में आरोपियों दिनांक 30 एवं 31 अक्टूबर की रात को आरोपी बाला प्रजापति, बाबू लश्करी, मयंक शर्मा, तथा सुरेश नरवले द्वारा हथियारों से लैस बंद होकर मृतक देवेंद्र एवं उसके साथी राहुल सिसोदिया एवं सौरभ सिसोदिया पर प्राणघातक हमला कर दिया था । देवेंद्र पैडवा उर्फ मोनू की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा राहुल व सौरभ को घायल अवस्था में जेके अस्पताल भर्ती कराया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे साथ ही आरोपी गण की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक आरोपी पर पाच- पाच हजार के इनाम कि उद्घोषणा की गई थी। 

प्रकरण पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष टीम गठित की गई व साइबर टीम को उपरोक्त कार्य हेतु विशेष निर्देश दिए गए थे । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, अन्य संभावित स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई  जिसके उपरांत आज दिनांक 5.11.2020 को आरोपी सुरेश नरवाले को उसके मालनवासा स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया है। उक्त बदमाश अत्यंत शातिर है एवं उसके विरुद्ध वर्ष 2018 में धारा 399, 402, डकैती की योजना बनाने के आरोप में थाना भैरवगढ़ में अपराध पंजीबद्ध रहा है उक्त आरोपी को तत्कालीन समय पर वर्ष 2018 में जिला दंडाधिकारी महोदय उज्जैन के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाकर केंद्रीय जेल सतना में भी 3 माह के लिए निरोध रखा गया था ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News