हाट बाजार में बिना मॉस्क लगाए घूम रहे लोग | Hat bazar main bina mask lagaye ghum rhe log

हाट बाजार में बिना मॉस्क लगाए घूम रहे लोग

हाट बाजार में बिना मॉस्क लगाए घूम रहे लोग

खलघाट (मुकेश जाधव) - शनिवार को हाट बाजार में बिना मॉस्क लगाए लोग घूमते नजर आये ठंड को देखते हुए कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ सकती है जहाँ पर सर्दी खांसी वाले मरीजो को भी हाट बाजार में देखा गया। है दूसरी ओर जहां पर शासन कोविड 19 की गाइडलाइंस के हिसाब से जगह जगह समाजसेवी व प्रशासन द्वारा मास्क बाटे जा रहे है किंतु लोग मास्क का पालन ना करते हुए नजर आ रहे है। वही हाट बाजार में आये व्यापारी भी बिना मास्क के ही फल फूल व सब्जी भाजी व हरि सब्जियां बेचते नजर आए दूसरी ओर समीप नगर धामनोद में दिनों दिन कोरोना के मरीज बढ़ते हुए मिल रहे है उसके बावजूद भी लोगशनिवार हाट बाजार में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन ना करते हुए देखे गए जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है फिलहाल    खलघाट में कोरोना को लेकर कोई पाबंदी नही देखी गई है और ना ही किसी प्रकार की रोक टोक देखी गई शनिवार हाट बाजार में सेकड़ो लोगो का आना जाना होता है ऐसे ने बिना मास्क लगाए लोग संक्रमण की गति बढ़ा सकते है। वही टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाए टू व्हीलर वालो के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते नजर भी आये परन्तु खलघाट के स्वास्थ्य दवाखाने में डॉक्टर नही होने के कारण ना तो सर्दी खांसी वाले मरीजो की जांच हो पा रही है और नही कोई देख रेख ऐसे में खलघाट क्षेत्र में संक्रमण का ख़तरा मंडरा सकता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post