अम्बेडकर भवन के आस पास का आंशिक अतिक्रमण हटाया गया
चांद/छिंदवाड़ा (राजेंद्र डेहरिया) - नगर परिषद क्षैत्र के अंतर्गत पंचायत काल के समय से नगर के बाजार चोक के पास स्थित नारायनदेव हरिजन सोसायटी की भूमि पर लंबे समय से आस पास के रहवासियों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जाता रहा है। चुकी उक्त भूमि पर स्थानीय हरिजन समुदाय का मालिकाना हक बताया गया है। चुकी लगातार इस जमीन से लगे रहवासियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के विरोध में त्रिरत्न प्रज्ञाशील करुणा सेवा समिति चांद अध्यक्ष हेमन्त पाटिल , प्रकाश पाटिल , अशोक पाटिल , दीपक पाटिल , प्रमोद रंगारे , निखिल पाटिल एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा स्थानीय प्रशासन और तहसील कार्यालय में अपनी मांग को लेकर आवेदन करते गए है जिस पर अभी तक वैधानिक कार्यवाही नही हुई है उक्त मामला विचाराधीन है। परन्तु समिति के भवन बनने के बाद सामाजिक गतिविधियो ओर अन्य मांगलिक कार्यो को सम्पादित करने हेतु समाज हित को ध्यान में रखते हुए स्थानीय तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे तहसील स्टाफ, नगर परिषद सी एम ओ जे बी तहकितकर एवम नगर परिषद टीम, ओर थाना प्रभारी दीपक डेहरिया एवं पुलिस बल की मौजूदगी में तथा सामाजिक बन्धुओ, ओर गणमान्य नागरिकों के सहयोग से भवन के आसपास शेष जमीन पर से बिना कंस्ट्रक्शन किये आंशिक रूप से अतिक्रम को हटाया गया साथ ही पूरे परिषद की साफ सफाई और पानी निकासी हेतु उचित व्यवस्था की गई।
26 नवम्बर के उपलक्ष्य में समिति द्वारा संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर मास्क वितरण किया गया एवं भंडारे का कार्यक्रम किया गया।