अम्बेडकर भवन के आस पास का आंशिक अतिक्रमण हटाया गया | Ambedkar bhavan ke aas pass ka anshik atikraman hataya gaya

अम्बेडकर भवन के आस पास का आंशिक अतिक्रमण हटाया गया

अम्बेडकर भवन के आस पास का आंशिक अतिक्रमण हटाया गया

चांद/छिंदवाड़ा (राजेंद्र डेहरिया) - नगर परिषद क्षैत्र के अंतर्गत पंचायत काल के समय से नगर के बाजार चोक के पास स्थित नारायनदेव हरिजन सोसायटी की  भूमि पर लंबे समय से आस पास के रहवासियों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जाता रहा है। चुकी उक्त भूमि पर स्थानीय हरिजन समुदाय का मालिकाना हक बताया गया है। चुकी लगातार इस जमीन से लगे रहवासियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के विरोध में त्रिरत्न प्रज्ञाशील करुणा सेवा समिति चांद अध्यक्ष हेमन्त पाटिल , प्रकाश पाटिल , अशोक पाटिल , दीपक पाटिल , प्रमोद रंगारे , निखिल पाटिल एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा स्थानीय प्रशासन और तहसील कार्यालय में अपनी मांग को लेकर आवेदन करते गए है जिस पर अभी तक वैधानिक कार्यवाही नही हुई है उक्त मामला विचाराधीन है। परन्तु समिति के भवन बनने के बाद सामाजिक गतिविधियो ओर अन्य मांगलिक कार्यो को सम्पादित करने हेतु समाज हित को ध्यान में रखते हुए स्थानीय तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे तहसील स्टाफ, नगर परिषद सी एम ओ जे बी तहकितकर एवम नगर परिषद टीम, ओर थाना प्रभारी दीपक डेहरिया एवं पुलिस बल की मौजूदगी में तथा सामाजिक बन्धुओ, ओर गणमान्य नागरिकों के सहयोग से भवन के आसपास शेष जमीन पर से बिना कंस्ट्रक्शन किये आंशिक रूप से अतिक्रम को हटाया गया साथ ही पूरे परिषद की साफ सफाई और पानी निकासी हेतु उचित व्यवस्था की गई।

अम्बेडकर भवन के आस पास का आंशिक अतिक्रमण हटाया गया

26 नवम्बर के उपलक्ष्य में समिति द्वारा संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर मास्क वितरण किया गया एवं भंडारे का कार्यक्रम किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News