गरीबों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा, गरीबों का हक छिनने वाले गुंडों को तबाह कर रहे हैं - मुख्यमंत्री श्री चौहान | Garibo ko jameen ka patta diya jaega

गरीबों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा, गरीबों का  हक छिनने वाले गुंडों को तबाह कर रहे हैं - मुख्यमंत्री श्री चौहान 

उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नागदा के रविदास चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में एकत्रित गरीब महिलाओं   को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए जमीन का पट्टा दिया जाएगा  ।  वे  जहां पर भी काबीज है वहां से उनको नहीं हटाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि गरीबों का हक छीनने वाले गुंडों को तबाह कर रहे हैं । 

     मुख्यमंत्री ने कहा  कि  फल सब्जी बेचकर फुटपाथ पर धंधा करने वाले लोगों को  स्ट्रीट  वेन्डर  योजना के तहत तुरंत ऋण स्वीकृत किए जाएंगे ।  मुख्यमंत्री  ने  सभा में मौजूद महिलाओं से पूछा कि कौन-कौन लोग लोन लेना चाहते हैं ?   कुछ महिलाओं के हाथ खड़े करने पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके  प्रकरण बना कर इन्हें तुरंत ऋण उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने  निर्देश  दिए  कि गरीबी रेखा में जो भी बड़े लोग हैं उनके नाम काट कर  गरीबों को राशन दिया जाए ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के उपरांत मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post