गला काटकर मां बेटी की नृशंस हत्या | Gala katkar maa beti ki nrasans hatya

गला काटकर मां बेटी की नृशंस हत्या

झोपड़ी में मां बाड़ी के किनारे मिला बेटे का शव

हत्या का मामला दर्ज्

गला काटकर मां बेटी की नृशंस हत्या

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर कटंगी रोड स्थित ग्राम बेलखाडू में वृद्ध मां बेटे की किसी ने धारदार हथियार से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी कटंगी थाना क्षेत्र की बेलखाडू पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर के फासले पर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर अज्ञात आरोपी फरार हैं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपित के बारे में सूचना देने या गिरफ्तारी पर 10000 का इनाम घोषित किया है घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारियों व एफएसएल टीम डॉग स्कॉड ने मौके का निरीक्षण किया इसके बाद कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई पुलिस कुछ संदेहियो को खोज रही है जिससे इस हत्याकांड का जल्द खुलासा होने की उम्मीद है

Post a Comment

Previous Post Next Post