फडवाज कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के पास मिली बंदूकों का लाइसेंस दूसरों के नाम
फरार आरोपियों की तलाश तेज हुई
जबलपुर (संतोष जैन) - भान तलैया में कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर का जुआ फड पकड़े जाने और फिर उसके घर से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था उसकी जांच की जा रही है जांच के दौरान पता चला कि जबत की गई 2 लाइसेंसी बंदूकों का लाइसेंस किसी दूसरे के नाम पर दर्ज है उक्त प्रकरण में पुलिस ने धारा 30 बढ़ाते हुए प्रशांत पटियाल को पकड़ा है आज कांग्रेस नेता के घर से बरामद किए गए हथियारों की बारीकी से जांच की जा रही है जानकारों के अनुसार जांच के दौरान जप्त की गई बंदूकों के लाइसेंस के संबंध में पतासाजी किए जाने पर दो बंदूके कैंट मोदी वाडा निवासी प्रशांत पटियाल के नाम पर दर्ज थी उस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लाइसेंस जपत किए गए हैंनाटी बाबू सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार से पांच टीमों को लगाया गया है एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी