दिपावली के पावन पर्व को ग्रामीणों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया
बरमंडल (नीरज मारू) - दिपावली के पावन पर्व को ग्रामीणों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया, धनतेरस के दिन बाजारों में चहल पहल रही साथ ही दीवाली और गोरधन पूजा के दिन भी ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल रहा। गोरधन पूजा के दिन गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दिपावली के दुसरे दिन मनाएं जाने वाले गाय गोहरी का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गो पालकों ने अपने पशुओं को नहलाकर खुब साज सज्जा की तथा शाम को गोर्वधन गौशाला की गायें मन्नतधारियों के उपर से श्री राम मंदिर प्रांगण में सेंकडों गाये मन्नतधारियों के उपर से निकली पर इनको एक भी खरोच तक नहीं आई। और देखने वालों के रोंगटे खडे हो गए।बडी संख्या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे।
Tags
dhar-nimad
