गड़बड़ी की आशंका पर सत्यापन 6000 हेक्टेयर रकबा संदिग्ध
आज से धान की खरीदी जिले में बनाए गए 103 खरीदी केंद्र
जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में धान की खरीदी सोमवार से शुरू होगी खरीदी के लिए 103 केंद्र निर्धारित किए गए हैं इनमें से कुछ केंद्रों पर खरीदी की शुरुआत होगी धान खरीदी के लिए अधिक संख्या में किसानों का पंजीयन हुआ था फर्जीवाड़ा और गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इसका सत्यापन कराया है इस कार्रवाई में आश्चर्यजनक रूप से 6000 हेक्टेयर से ज्यादा रकबा संदिग्ध मिला है इसे इसे पोर्टल से अलग कर दिया गया है अलग-अलग तहसीलों में धान के पंजीयन के सत्यापन में चार केटेगरी में जांच की गई थी जिन किसानों का रकबा 4 एकड़ से अधिक है दूसरी और बटाई वाली कृषि भूमि तीसरी पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा रखवा दिखाया और 14 वन पट्टे धारियों के पंजीयन का सत्यापन शामिल अधिकारियों ने मौके पर जांच की तो कई प्रकार की गड़बड़ियां मिली फर्जी पंजीयन धान की खरीदी के लिए सामने आया