पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, 41 हजार 200 रूपये जप्त | Police ka jue ke fad pr chhapa

पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, 41 हजार 200 रूपये जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.), द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                    अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल  तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम को जुआ खेल रहे 9 जुआडियो से 41 हजार 200 रूपये जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।

             थाना माढेाताल में आज दिनंाक 16-11-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ठाकुर डेयरी कटंगी वाइ्रपास ओरिया मोड़ के पास कुछ जुआरी ताश पत्तो पर रूपये पैसों के हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैे सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयीं जहां ओरिया वाइपास मोड़ कें पास डेयरी के सामने बिजली के उजाले में ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दंाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम मनोज पटैल निवासी ओरिया कटंगी वाइपास, सुशील दाहिया निवासी मझौली, दीपक गर्ग निवासी त्रिमूर्ति नगर गोहलपुर, राज खरे निवासी सिहोरा, संदीप पटैल निवासी शंकर नगर , बबलू सिंह ठाकुर निवासी मझोली, वीरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी दीक्षित कालोनी माढ़ोताल, अजय पाली निवासी ग्राम सूरतलाई , संतोष ठाकुर निवासी सूरतलाई के रहने वाले बताये जुआरियेां के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 41 हजार 200 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

          जुआरियों केा रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा, उप निरीक्षक जे.एन. गेडाम, आरक्षक हिमलेश, बेनीराम, लखन, दिनेश , प्रेमनारायण, हरनाम सिंह, शशि प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments