दीपावली और नववर्ष पर विधायक पटेल ने नगर में भ्रमण कर दी शुभकामनाएं
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - दीपावली और नववर्ष के अवसर पर आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश पटेल ने रविवार को नगर में भ्रमण कर शुभकामनाएं दी। विधायक पटेल ने नगर में सहयोग कालोनी, चर्च तिराहा, रामदेव मंदिर, झंडा चौक, पोस्ट आफिस चौराहा और एमजी रोड पर घर घर जाकर दीपावली और नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र और जिलेवासियों को दीपावली व नववर्ष की बधाई देते हुए सबकी सुख समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। इस दौरान श्याम राठौड़ सेंडी, सुरेश राठौड़ आदि मौजूद थे।
Tags
alirajpur